Categories
Top News ENTERTAINMENT

पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन, लुधियाना के अस्पताल में ली आखिरी सांस

20 दिन से चल रहा था इलाज, वेंटिलेटर पर किया था शिफ्ट

 

लुधियाना। पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है। 64 साल के सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda ) ने बुधवार को लुधियाना के एक अस्पताल में आखिरी सांसें ली। शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था जिसके बाद सिंगर को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भी रखा था। DMC अस्पताल में बुधवार सुबह 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

Breaking : हिमाचल में 22 बीडीओ इधर-उधर : किसे कहां लगाया, जानने के लिए पढ़ें खबर

 

सुरिंदर शिंदा DMC अस्पताल में पिछले 20 दिन से भर्ती थी। उनका लगातार इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत में सुधार नहीं आ रहा था जिसके बाद उनको डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भी शिफ्ट किया।

मंडी-कुल्लू एनएच-21 यातायात के लिए बहाल, 6 मील के पास भूस्खलन से था बंद

करीब 14 दिन पहले ही सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda ) के बेटे ने उनका हेल्थ अपडेट दिया था। सिंगर को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उनका निधन हो गया है लेकिन बेटे मनिंदर शिंदा ने बताया कि ये सब झूठी खबरें हैं। उनके पिता ठीक हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज सुरिंदर शिंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

पौंग डैम से 3 दिन छोड़ा जाएगा पानी, हाई अलर्ट पर कांगड़ा के लो लाइन क्षेत्र

सुरिंदर शिंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने ‘जट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टन दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’ और ‘काहर सिंह दी मौत’ जैसे शानदार गाने गाए थे जो कि काफी मशहूर हुए थे।