Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Dharam/Vastu Shimla State News

बजरंग बली को चढ़ा सवा क्विंटल का रोट, जाखू मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

शिमला। हिमाचल में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी शिमला में स्थित जाखू मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खुल गए। इस दौरान भक्तों ने हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया। इस अवसर पर जाखू मंदिर में बजरंगबली को सवा क्विंटल का रोट चढ़ाया गया, जिसे विशेषकर गाय के दूध से बनाया गया था।

इस मौके पर सभी भक्तों ने सुबह मंदिर पहुंच कर हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और हनुमान जी को सवा क्विंटल रोट का भोग लगाया। इसके बाद यह प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया गया।

Breaking : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी-पढ़ें खबर

जाखू में जय हनुमान ज्ञान गुन सागर…जय कपीस तिहुं लोक उजागर…. के जयकारों से हनुमान मंदिर गूंज उठा। सुबह 7 बजे विशेष आरती के बाद हवन किया गया, साथ ही मंदिर के पुजारी ने हनुमान जी का हार श्रृंगार किया। इसके पश्चात मंदिर में डेढ़ क्विंटल का रोट हनुमान जी के लिए भोग लगाया गया। इसके साथ हलवे का प्रसाद व लड्डू का भोग भी लगाया गया, जिसे बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

मंदिर के पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी पिछले 10 साल से लगातार यहां पर रोट और भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं। यह आयोजन लोक कल्याण के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है।

इस वर्ष भंडारे में स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिली। इस दौरान जाखू मंदिर व संकटमोचन मंदिर में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://youtu.be/UUtAFgWJvzA