Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

सत्यपाल जैन ने हिमाचल में CPS की नियुक्ति पर कही बड़ी बात- पढ़ें खबर

बोले-संविधान में कहीं भी सीपीएस के पद को संवैधानिक दर्जा नहीं

शिमला। पूर्व भाजपा हिमाचल प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने कहा कि देश के संविधान में कहीं भी सीपीएस (CPS) के पद को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया है, यह संविधान के खिलाफ है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी असंवैधानिक निर्णय लेते हुए सीपीएस बनाए हैं। यह बात उन्होंने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कही।

हमीरपुर के डीसी होंगे हेमराज बैरवा, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता को सोलन भेजा

हिमाचल प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने कहा है कि राहुल गांधी न्याय, संविधान और कानून का अपमान कर रहे हैं और धरने प्रदर्शन करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। सत्यपाल जैन ने कहा कि देश संवैधानिक नियमों और कायदे कानून से चलता है। राहुल गांधी को सूरत के कोर्ट के सजा सुनाई गई है, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हुई है। इसमें केंद्र की भाजपा सरकार का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने में लगी है और संविधान का अपमान किया जा रहा है। संसद में आज तक कभी भी किसी सांसद ने काले कपड़े पहन कर विरोध नहीं किया, लेकिन कांग्रेस के सांसद ने संविधान की धज्जियां उड़ाकर संसद में प्रदर्शन किया।

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, पढ़ें विस्तार से 

राहुल गांधी न तो माफी मांग रहे और न ही फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालतों में अपील कर रहे हैं, जोकि संविधान ने अधिकार दिया है। पिछले 9 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और इसी बौखलाहट में लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है, जिसका जनता ने 2014, 2019 में जवाब दिया है और 2024 में भी जनता कांग्रेस को जवाब देगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें