Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Bilaspur State News

बिलासपुर : शिमला-धर्मशाला एनएच पर लगा दी चारपाई, बिछा दिया बिस्तर-जानें मामला

बिलासपुर के मंगरोट निवासी ने मजबूरन भूमि पर किया कब्जा

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर चारपाई लगाकर बिस्तर बिछा दिया। साथ ही पत्थर और रेहड़ी लगाकर एक लेन को बंद कर दिया गया।

दूसरी लेन से यातायात सुचारू चलता रहा। मामला बिलासपुर जिला के  मंगरोट का है। नेशनल हाईवे पर अपनी भूमि का दावा करने वाले राजनकांत ने ऐसा किया है। इससे पहले भी राजनकांत ने कई बार नेशनल हाईवे पर पत्थर और रेहड़ी लगाकर उसे रोका है।

ज्वालामुखी : पानी भरने गया था व्यक्ति, अचानक फिसला पैर-कुएं पर डूबा

 

राजनकांत का कहना है कि भूमि का वापस करने के लिए कहा था, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन उसे अपनी भूमि पर कब्जा करना पड़ रहा है।

उधर, हाईवे बंद करने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया है। बता दें कि लंबे अरसे से यह परिवार अपने हक के लिए लड़ रहा है।

अपनी जमीन पर अवैध कब्जा होते हुए परिवार बेबस नजर आ रहा है। हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सुक्खू सरकार के राज में यह परिवार व्यवस्था परिवर्तन के इंतजार में है।

कांस्टेबल और राइफलमैन जीडी के 26 हजार प्लस पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल

 

क्या है मामला

राजनकांत के अनुसार मंगरोट गांव में उनकी माता के नाम से 15 बिस्वा जमीन है, उसमें से 8 बिस्वा जमीन पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा अतिक्रमण करके व अवैध कब्जा करके सड़क बनाई हुई है।

इससे उन्हें वहां पर व्यापार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने विभागीय मापदंडों के अनुसार टायरिंग न करके किसी प्रभावशाली व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए टायरिंग को आगे बढ़ाते-बढ़ाते उनकी 8 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर लिया है और अब उनकी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है।

राजनकांत इस बाबत हमीरपुर के सांसद और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी पत्र लिख चुके हैं। साथ ही आलाधिकारियों से भी मांग उठा चुके हैं।

शिमला पिकअप हादसा : जम्मू-कश्मीर के 6 लोगों ने तोड़ा दम, 6 गंभीर

 

 

हिमाचल : सोमवार को मौसम ने अचानक बदली करवट, आगे कैसे रहेंगे मिजाज-जानें 

फतेहपुर युवती मामला : ड्यूटी जाते मास्क पहने दो युवकों ने रोका, स्कार्फ से पैर बांध पिलाया जहर-मामला दर्ज

 

कांगड़ा जिला में सेल्स ऑफिसर के 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार-जानें डिटेल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : इमोशन से खेल रहे मेकर्स, फूटा दर्शकों का गुस्सा

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती- भरे जाएंगे 320 पद

केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन-ये लास्ट डेट 

हिमाचल : कॉलेजों में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे प्रिंसिपल के 25 पद, साक्षात्कार 18 दिसंबर से

हिमाचल : बीएड कॉलेजों में भरी जाएंगी खाली सीटें, 4 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

Job Alert सिरमौर : युवाओं को रोजगार का मौका, 34 पदों पर होगी भर्ती
HRTC कंडक्टर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, 10 दिसंबर को है स्क्रीनिंग टेस्ट
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Viral news Bilaspur

बिलासपुर : शख्स ने बीच पर सड़क लगा दी रेहड़ी, क्या है वजह पढ़ें खबर

घाघस के पास मंगरोट का है मामला

 

बिलासपुर। एक व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी पर मलकीयत जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। जब सुनवाई न हुई तो व्यक्ति ने विरोध स्वरूप  नेशनल हाईवे के बीच रेहड़ी लगा ली। व्यक्ति का दावा है कि जहां उसने रेहड़ी लगाई है वो जमीन उसकी है, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण किया है। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासुपर जिला में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर घाघस के पास मंगरोट का है।

व्यक्ति राजनकांत शर्मा पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल शर्मा गांव मंगरोट जिला बिलासपुर का कहना है कि एनएच के साथ उनकी माता के नाम जमीन है। जमीन पर पीडब्ल्यूडी ने जबरदस्ती अतिक्रमण करके सड़क निकाल दी गई।

राजनकांत ने कहा कि पहले उन्हें पता नहीं चला था बाद में तक्सीम के लिए केस किया था तहसीलदार के पास, जिसका फैसला 2009 में आ गया था। उसके बाद मौके पर जाकर पटवारी, कानूनगो ने जिसका जहां कब्जा था वहां पर कूहरे बनाए थे और निशानदेही की थी तो वहां उनकी जमीन पूरी नहीं हो रही थी।

उसके बाद पटवारी कानूनगो ने बताया कि जो यह जमीन है वहां सड़क बना दी गई है और सड़क असल में कहीं ओर से है। मतलब सड़क कागजों में कहीं और से है। राजनकांत ने मांग की है कि निशानदेही कर उसकी कितनी भूमि सड़क में है उसको लिखित में दिया जाए, ताकि वह कोर्ट के माध्यम से पीडब्ल्यूडी से मुआवजा ले सके।

हिमाचल मिशन डिनोटिफाइ को लेकर विधायक कुलदीप राठौर की बड़ी बात-पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें