Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Dharam/Vastu Una

शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए में होंगे VIP दर्शन, क्या रहेगी पूरी व्यवस्था-पढ़ें

VIP दर्शनों को चार श्रेणियों में किया गया है विभाजित

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में अब VIP दर्शनों के लिए 1100 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा। ऐसी व्यवस्था करने वाला चिंतपूर्णी हिमाचल प्रदेश का पहला मंदिर है। मंदिर में वीआईपी दर्शन से अव्यवस्था रहने के कारण यह कदम उठाया गया है।

शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में सह आयुक्त विवेक महाजन के अनुसार VIP दर्शन को चार श्रेणियों में विभाजित किया है। उन श्रद्धालुओं को 1100 रुपये देकर पास लेना पड़ेगा, जिन्हें बिना प्रतीक्षा मां के दर्शन करने हैं। श्रेणी में छोटे बच्चों की संख्या शामिल होगी या नहीं, इस पर मंदिर न्यास निर्णय लेगा।

शिमला : ढली में पिकअप को घसीटता ले गया बेकाबू ट्रक, दो ने तोड़ा दम, दो गंभीर

 

दूसरी श्रेणी में 65 वर्ष या अधिक आयु के श्रद्धालु होंगे, जिनका प्रवेश निशुल्क होगा। सह यात्री को 50 रुपए देने होंगे। तीसरी श्रेणी में दिव्यांग हैं, जिन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

दिव्यांग के साथ आए यात्री को 50 रुपए की दर्शन पर्ची लेनी पड़ेगी। चौथी श्रेणी मंत्री, विधायकों, सांसदों व प्रशासन द्वारा तय वीआईपी होंगे, जिनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वीआईपी दर्शन के लिए एक दिन में 500 पास ही बनाए जाएंगे।

शिमला में बड़ा हादसा : ठियोग-छैला सड़क पर पलटा सेब से भरा ट्रक, दो की गई जान
अभी परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है ये व्यवस्था

एसडीएम विवेक ने बताया कि अभी ये व्यवस्था परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है। इन सभी श्रेणियों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा माईदास सदन में प्रतीक्षालय बनाया गया है। मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर सदन में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी।

जैसे ही श्रद्धालुओं के दर्शन की बारी आएगी, उन्हें मंदिर न्यास द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट में लिफ्ट तक लाया जाएगा। मां के दर्शनों के बाद इसी वाहन में श्रद्धालुओं को वापस बाबा माईदास सदन में छोड़ा जाएगा। मंदिर परिसर में हवन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पहले ही है।

ग्रेजुएट व MBA पास युवाओं को रोजगार : मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के भरे जाएंगे पद
जल्द होगी प्रसाद घर तक पहुंचाने की व्यवस्था

प्रसाद घर तक पहुंचाने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे बनेगी वीआईपी दर्शन पर्ची वीआईपी, दिव्यांग या बुजुर्ग श्रेणी में दर्शन करने वालों को चिंतपूर्णी स्थित बाबा माईदास सदन में पंजीकरण व शुल्क जमा करवाना होगा। इसके लिए आधार कार्ड जरूरी है।

इसके बाद श्रद्धालु के मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे लिफ्ट के दरवाजे पर तैनात स्टाफ को दिखाकर श्रद्धालु मां के दर्शन कर पाएंगे। जल्द ही एक साफ्टवेयर मंदिर प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ऐप की सहायता से श्रद्धालु घर बैठे ही वीआईपी दर्शन के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास चार घंटे रहेगा बंद

 

ज्वालाजी : बस्ती कोहाला में ट्रक ने पैदल चल रहे दुकानदार को मारी टक्कर,गई जान

 

चंडीगढ़-शिमला NH-5 सात दिन बाद हल्के वाहनों के लिए बहाल

हिमाचल : NEET और JEE पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र होंगे सम्मानित

 

धर्मशाला : फूड प्वाइजनिंग या कुछ और, पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट करेगी क्लियर

 

HPBose : एकलव्य मॉडल रेसिडेंटल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित 

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest Una State News

मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शनों को आए पंजाब के श्रद्धालु की गई जान

ऊना। जिला ऊना के मां चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को एक श्रद्धालु की मौत की खबर सामने आई है। हृदय गति रुकने से बुजुर्ग श्रद्धालु की जान गई है। मृतक की पहचान जिला लुधियाना पक्खोवाल रोड SBS नगर निवासी श्रद्धालु रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

6 सेक्टर में बांटा शिमला शहर : इन तीन पॉइंट से वाहनों को मिलेगी एंट्री

हादसे के बाद मंदिर प्रशासन ने तुरंत लिफ्ट को दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए खोल दिया। अब बाबा श्री माई दास सदन में बाकायदा मंदिर प्रशासन ने पंजीकरण करके बुजुर्गों और दिव्यांगों को दर्शन पर्ची और पास बनाकर क्रमानुसार भेजना शुरू किया है, ताकि किसी को लंबे समय तक लाइन में नहीं लगा पड़े।

मामले की पुष्टि मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने की। उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग गेट नंबर 3 पर लाइन में लगा था और कैंची गेट खोलने की गुहार होमगार्ड के जवानों से लगा रहा था, लेकिन काफी देर तक जब गेट नहीं खोला तो बुजुर्ग को लाइन में ही रहना पड़ा। इस बीच अचानक वह गिर गया। होमगार्ड के जवानों ने उसे तुरंत उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

बच्चे को किस कर विवादों में फंसे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मांगी माफी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें