Categories
Himachal Latest Hamirpur Kangra

फोटोशॉप में कैसे करते हैं काम, मझीण स्कूल के छात्रों ने लिया ज्ञान

 एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट हमीरपुर में ली ट्रेनिंग

हमीरपुर। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण जिला कांगड़ा के मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के छात्रों ने एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट हमीरपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग में भाग लिया। चार दिन तक चली ट्रेनिंग में मीडिया व एंटरटेनमेंट के छात्रों ने भाग लिया।

हिमाचल: इन जल रक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन-सौंपा ज्ञापन

इसमें छात्रों ने फोटोशॉप, माया, आईसीटी स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, ग्राफिक्स डिज़ाइन, एमएस वर्ड एक्सेल, स्टोरी लिखना, स्टोरीबोर्ड बनाना इत्यादि का ज्ञान हासिल किया। इस प्रशिक्षण के दौरान उनके क्लास टीचर विजय ठाकुर भी मौजूद रहे। एक्सीलेंस टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट हमीरपुर के हेड अक्षित भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए, ताकि बच्चों की स्किल स्कूल लेवल से ही इंप्रूव होती रहे।

ऑन जॉब ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को इंस्टीट्यूट की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।  जॉब  प्लेसमेंट के लिए बच्चे अपने पोर्टफोलियो फाईल के साथ यह सर्टिफिकेट ऐड कर सकते हैं और साथ ही बच्चों को इस दौरान इंस्टीट्यूट की ओर से काफी कुछ सिखाया गया। ऐसे कौशल के बारे में बताया गया जो उनके जीवन में काफी मददगार साबित होंगे।

हिमाचल में 22 नायब तहसीलदार बदले- कौन कहां भेजा, पढ़ें खबर
https://youtu.be/A1Dcg38NEK4
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें