Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी: शिवरात्रि में दिव्यांगों, वृद्धाश्रमों के बुर्जुगों को भी मिलेगा हुनर दिखाने का मौका

मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार दिव्यांगों, वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों तथा निराश्रितों को भी सांस्कृतिक स्टार संध्याओं में अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा, “सुखाश्रय-अब सपने होंगे पूरे” थीम पर आधारित कार्यक्रम शिवरात्रि महोत्सव की 19 फरवरी को आयोजित होने वाली पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी सांस्कृतिक उपसमिति की संयोजक अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

नौवीं के छात्र ने जेब खर्च से बचत कर 11 हजार रुपए किए दान 

उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में 19 से लेकर 24 तक सांस्कृतिक संध्याएं मंडी के सेरी मंच पर आयोजित की जाएंगी। पहली सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल, सैंड आर्ट तथा साबरी बंधु बतौर स्टार कलाकार चयनित किए गए हैं, 20 फरवरी को हिमाचली नाइट के रूप में आयोजित की जाएगी जिसमें लमन बैंड, गीता भारद्वाज तथा नाटी किंग कुलदीप शर्मा बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे।

21 फरवरी को सारेगामा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर, एक्स सर्विस मेन लीग द्वारा शहीदों को प्रणाम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि, ममता भारद्वाज व अभिजीत श्रीवास्तव रियलिटी शो फेम बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 22 फरवरी को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

रणधीर शर्मा बोले-कांग्रेस का आर्थिक स्थिति को लेकर रोना महज दिखावा 

23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही तथा अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मंडी जिला के स्थानीय तथा राज्य के अन्य जिलों के लोक कलाकारों को भी सांस्कृतिक संध्याओं में अवसर दिया जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें