Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी में अलर्ट- चार दिन भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की है संभावना

डीसी की अपील- ऊपरी/पहाड़ी क्षेत्रों का न करें रुख

 

मंडी। हिमाचल में मंडी जिला में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना के बाद अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 से 25 जुलाई 2023 तक मंडी जिला के कई स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर घंडल ब्रिज वाहनों की आवाजाही को खुला 

इस चेतावनी के मध्यनजर ऊपरी/पहाड़ी भागों और नदी व नालों के पास जाने से परहेज करें। चेतावनी जारी होते हुए भी कुछ लोग ऊपरी/पहाड़ी भागों में चले जाते हैं और स्वयं की जान को जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। नागरिकों, पर्यटकों को सूचित किया जाता है कि नदी, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

शिमला : खाई में गिरी कार, खाबली पंचायत उपप्रधान सहित तीन की गई जान 

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स और नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204, 85447-71889 और आपातकालीन हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करें।

नूरपुर के BSF जवान ने क्यों रची अपनी मौत की साजिश-आखिर क्या है सच 

 

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

 

कुल्लू से मनाली आने-जाने के लिए सड़क मार्ग तय, जानिए कैसे होगी आवाजाही