Categories
Top News SPORTS NEWS

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 : फाइनल में भारत, शमी ने किया 7 विकेट का धमाका

19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला

 

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक टक्कर हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया। कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।

अमृतसर से शिमला एक घंटे में होगा सफर, शुरू हो रही हवाई सेवा

अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेलना है। यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगी।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 2019 मैनचेस्टर का बदला भी ले लिया है। दरअसल, तब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कीवी टीम के हाथों विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में उस हार का बदला लिया है।

हिमाचल : पुलिस विभाग में 1200 कांस्टेबल व महिला सब इंस्पेक्टर की होगी भर्ती

मैच में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट गंवाकर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए।

शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके। दूसरी ओर 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया।

न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।

डाक विभाग में 1899 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए भी 17 पद-जानें डिटेल

सरकाघाट दामाद हत्याकांड में आया नया मोड़ : नवीन के कमरे से मिला सुसाइड नोट

हिमाचल में फिर खोले जाएंगे क्रशर : सब कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, सीएम ले सकते हैं फैसला

ज्वालाजी के इन युवाओं ने दिया मानवता का परिचय, बेजुबान की बचाई जान

विधायक सुधीर शर्मा ने उठाया पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, नरवाणा में भरी उड़ान

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि तय, जानने के लिए पढ़ें खबर
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एरिया मैनेजर सहित इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया 

भरे जाएंगे ये पद, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने शुरू की भर्ती-जानें डिटेल
हिमाचल : ऑफिस मैनेजर, क्लर्क व ग्राफिक डिजाइनर के पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल : ई-केवाईसी न करने वाले डिपो होल्डरों पर होगी कड़ी कार्रवाई 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news