Categories
Exam Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

अग्निवीर भर्ती रैली में नया बदलाव : ITI व डिप्लोमा होल्डर्स को मिलेगा ये फायदा

प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का होगा भुगतान

धर्मशाला। कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। इसके लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई है। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती रैली में एक और बदलाव किया गया है। आईटीआई /डिप्लोमा पास उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली में बोनस अंक नियम और रैली प्रक्रिया में बदलाव आया है।

मनाली की ‘सरजमीं’ पर उतरे बॉलीवुड सितारे, सुनील शेट्टी के बाद काजोल भी पहुंचीं

दसवीं पास और दो साल का आईटीआई कोर्स उम्मीदवारों को 20 अंक, दसवीं पास और दो या तीन साल का डिप्लोमा पास उम्मीदवार 30 अंक , 10+2 पास और एक साल का आईटीआई कोर्स वाले को 30 अंक, 10+2 पास और दो साल का आई टी आई कोर्स वाले को 40 अंक एवं 10+2 पास और डिप्लोमा होने पर 50 अंक बोनस दिए जाएंगे।

निदेशक ने ये भी बताया कि भर्ती प्रक्रिया पुरी तरह पारदर्शी, स्वचालित और कम्प्यूटरीकृत बायोमेट्रिक आधारित है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह से दलालों के झांसे में न आएं।

गौर हो कि अग्निवीर भर्ती दो चरणों में होगी। इसके प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीईई) होगी और दूसरे चरण में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस बार ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान किया जाना है।

सुंदरनगर : चालक का बिगड़ा बैलेंस, ढांक से गिरी कार, एक की मौत-एक घायल 

कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की वीडियो और ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा की वीडियो joinindianarmy.nic.in की website पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों को पंजीकरण करने में परेशानी आ रही है वह उम्मीदवार वीडियो के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं अन्यथा हेल्प लाइन नम्बर 7996157222 पर संपर्क कर सकते हैं या तो निजी तौर पर सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर से संपर्क करके अपना समस्या का समाधान करा सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें