Categories
Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT

स्पीति की वादियों ने जीता दिलजीत का ‘दिल’, दुनिया के सबसे ऊंचे कोमिक गांव पहुंचे

लोगों के साथ मस्ती, बर्फ में भी खेले

काजा। पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ शूटिंग के सिलसिले में हिमाचल पहुंचे हैं। लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। बर्फ की वादियां उन्हें काफी पसंद आ रही हैं। इस दौरान वह लोगों से मिल रहे और खूब मस्ती कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर कर रहे हैं।

अब उन्होंने एक वीडियो दुनिया के सबसे ऊंचे गांव कोमिक की शेयर की है। यह गांव हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला की स्पीति घाटी में स्थित है। कोमिक गांव के मुख्य आकर्षण में से एक 14 वीं शताब्दी का प्रसिद्ध लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ है।

फतेहपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले- भ्रष्टाचार पर होगी और तगड़ी चोट

कोमिक गांव का आकार एक बड़े कटोरे जैसा है। गांव दो भागों में बंटा नजर आता है। एक भाग में आपको बिल्कुल छोटे आसपास सटे हुए घर देखने को मिलेंगे और दूसरे भाग में थोड़े बड़े घर हैं।

इससे पहले दिलजीत दोसांझ का किन्नौर जिला के जंगी गांव का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। किन्नौर के जंगी गांव में सतलुज नदी के पास महाशिवरात्रि मेला लगा था। इसी दौरान दिलजीत दोसांझ स्पीति जाते वक्त नेशनल हाईवे से गुजरे।

शिमला में बड़ा हादसा : गहरी खाई में गिरी यूके नंबर की कार-तीन की गई जान

जंगी गांव में पारंपरिक परिधान में सजे स्थानीय लोगों को देखकर वह अपने आप को नहीं रोक पाए और गाड़ी रोककर लोगों के बीच जा पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। लोगों ने भी पारंपरिक तरीके से दिलजीत दोसांझ का स्वागत किया और लोगों के साथ किन्नौर का पारंपरिक डांस भी किया। लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देकर आगे बढ़ गए।

दिलजीत दोसांझ ने अपने अनुभव को भी शेयर किया। कहा कि मैंने एक अलग तरह का डांस किया, पहाड़ी झूमर। कंपोजिशन तो पता पर गाने के लिरिक्स नहीं पता।इन लम्हों की कुछ तस्वीरें दिलजीत दोसांझ ने फेसबुक पेज पर भी डाली हैं और केप्शन दिया ‘लव’।

 

मंडी शिवरात्रि महोत्सव : पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गूंजा पड्डल मैदान 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *