Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : हेमकुंड साहिब जा रहा था श्रद्धालुओं से भरा ट्रक, तीन को कुचला

दो श्रद्धालु घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

 

पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल बैरियर के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हाईवे के किनारे ईंटों से लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। हादसे में एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं जबकि दो घायल हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।

सलूणी केस : बिंदल बोले – अराजकता फैलाने नहीं पीड़ित परिवार का मनोबल बढ़ाने जा रहे थे

जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब के गुरदासपुर से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकला था। लालढांग के नजदीक ट्रक नंबर एचपी17बी1387 की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने तुरंत ट्रक पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Breaking सलूणी केस : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जयराम-बिंदल, पुलिस ने रोका 

मृतकों की पहचान कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तालबंडी बरला, तहसील जीतो सरजा अमृतसर पंजाब बलबीर कौर (55) पत्नी नरिंद्र सिंह, गांव एवं पोस्ट ऑफिस गागर भाना, तहसील बाबा बकाला, पंजाब के तौर पर हुई है। वहीं, सौरभ कुमार (26), निवासी बटाना, जिला गुरदासपुर, शमशेर सिंह (19) गांव शिकार जिला गुरदासपुर घायल हैं। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिमाचल में जनता पर बोझ : इंतकाल की फीस 25 गुणा बढ़ी-आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *