Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

नूरपुर ड्रग गैंग केस : पठानकोट में ज्वेलर्स शॉप में छापा, 56.25 लाख रुपए बरामद

आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस की कार्रवाई

ऋषि महाजन/नूरपुर।  हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने ड्रग गैंग का पर्दाफाश किया है। 31 जनवरी को फिल्मी स्टाइल में दो नशा तस्करों को दबोचा है। मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गौरव ज्वेलर्स शॉप पठानकोट में छापा मारा।

छापेमारी में पुलिस टीम ने 56.25 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। यह पैसा आरोपी रोहित ने उक्त जौहरी के पास सोने के गहने तैयार करने के लिए जमा करवाया था। मामले में जांच जारी है। डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी पुलिस जिला नूरपुर और उनकी टीम को बधाई दी है।

नायब तहसीलदार के 69 आवेदन रद्द, कहीं आपका तो नहीं नाम-पढ़ें 

बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर ने नशे के दो मुख्य सप्लायर को पकड़ा है। ये आरोपी भदरोया और छन्नी क्षेत्र में नशा तस्करों को बाहरी राज्यों से नशा लाकर उपलब्ध करवाते थे। मामले में रोहित कुमार उर्फ कुग्गी (24) पुत्र बुआ दास निवासी गांव पिंड खताब बटाला शहर तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब हाल निवासी गांव भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा और विशाल कुमार उर्फ शालू (28) पुत्र लखविंदर कुमार निवासी हाउस नंबर 38/1 गांव भदरोया डमटाल कांगड़ा को दबोचा गया है।

रोहित कुमार उर्फ कुग्गी के खिलाफ पंजाब में भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस थाना डमटाल में दो मामले दर्ज हैं, इन मामलों में आरोपी वांछित था। विशाल कुमार उर्फ शालू 2016 से 2020 तक पठानकोट में नशा तस्करी के दोष में जेल में बंद था। 2020 में सजा काटने के बाद जेल से रिहा होकर नशे का कारोबार कर रहा था। आरोपियों को पकड़े जाने से हिमाचल में नशे का कारोबार करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

कांगड़ा: फिल्मी स्टाइल में धरे तस्कर, 13 लाख नगदी- 1 किलो हेरोइन पकड़ी

गौर हो कि बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर ने 31 जनवरी यानी मंगलवार को जसूर में दोनों को दबोचा था। नशा तस्कर युवकों के पीछे काफी दिन से पड़ी थी। नशा तस्कर युवक पंजाब नंबर की लग्जरी कार में सवार थे। दोनों तस्कर अमृतसर से हेरोइन (चिट्टा) लेकर हिमाचल के रैहन में आए थे। नारकोटिक्स की टीम अमृतसर से इनके पीछे लगी हुई थी।

जसूर में जैसे ही यह पठानकोट की ओर जाने के लिए सर्विस लेन में घुसे तो जसूर यातायात पुलिस, नूरपुर पुलिस, नारकोटिक्स की टीम ने इन्हें धर दबोचा। फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों की कार आगे-आगे और नारकोटिक्स की टीम की गाड़ी पीछे-पीछे भाग रही थी।

टीम ने जसूर बाजार में यातायात पुलिस से संपर्क कर कोई गाड़ी सड़क की बीच लगाकर रास्ता रोकने के लिए कहा। एक एसयूवी कार को जसूर बाजार में सर्विस लेन सड़क के बीच लगा दिया।

सजा काट चुका है जसूर में पकड़ा एक नशा तस्कर, दूसरा था वांछित

फोरलेन का काम चले होने के कारण जसूर में एक तरफ से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में नशा तस्करों से पास भागने के लिए कोई और जगह नहीं बची। भाग रहे नशा तस्कर जैसे जसूर बाजार में पहुंचे तो सड़क बीच खड़ी की एसयूवी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने युवकों को धर दबोचा। युवकों के पास से 13 लाख 20 हजार 330, 100 नशे की गोलियां और 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *