Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

HPU में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, NSUI ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

शिमला।  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के साथ महात्मा गांधी का एक खास नाता रहा है। महात्मा गांधी अपनी शिमला यात्राओं के दौरान अक्सर समरहिल में रुकते थे। ऐसे में NSUI छात्र संगठन लगातार  HPU  में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा लगाने कि मांग कर रहा है। NSUI छात्र नेता वीनू मेहता का कहना है कि महात्मा गांधी पूरे देश और विश्व के लिए शांति के प्रतीक रहे हैं और आज भी एक प्रेरणा स्रोत हैं। इसलिए एचपीयू में उनकी एक प्रतिमा लगनी चाहिए।

HP Cabinet Meeting: शिक्षा विभाग से संबंधित बड़े फैसले संभव, फाइलें लेकर पहुंचे मंत्री

उन्होंने बताया कि इसके लिए NSUI ने वाइस चांसलर को ज्ञापन भी सौंपा और प्रतिमा लगाने की लगातार मांग भी की। विनू मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी लगाई गई है। हालांकि HPU  के लिए उनका कोई ख़ास योगदान नहीं था, लेकिन उनकी प्रतिमा कैंपस में है। मेहता ने कहा कि वे उसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन महात्मा गांधी जिनका  HPU  परिसर से खास नाता रहा है, उनकी प्रतिमा कैंपस में जरूर होनी चाहिए।

हिमाचल : शिमला जा रही HRTC बस पलटी, कंडक्टर समेत 5 यात्री घायल

 

वीनू मेहता ने कहा कि हिमाचल की राजधानी शिमला इतिहास की कहानियों से भरा हुआ शहर है। गुलामी के दौर में यह शहर कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बना। अहिंसा के मार्ग पर आजादी की लड़ाई में उतरे महात्मा गांधी भी अनेक बार शिमला आए। अपनी इन यात्राओं के दौरान महात्मा कई बार राजकुमारी अमृत कौर के घर में रुके थे। यह घर आज भी  HPU  के कैंपस में मौजूद है। ऐसे में विश्वविद्यालय से महात्मा गांधी के जुड़ाव को देखते हुए NSUI यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *