Categories
Top News SPORTS NEWS Himachal Latest Kangra State News

ज्वालामुखी अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट : कबड्डी में सियालकड़ और खो-खो में लगड़ू स्कूल विजेता

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ विधिवत समापन

 

मझीण। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में चल रही ज्वालामुखी जोनल स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को विधिवत समापन हो गया। ज्वालामुखी उपमंडल के एसडीएम डा. संजीव शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने टूर्नामेंट में सभी विजेता व उपविजेता रही टीमों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

विक्ट्री टनल-कैथू मार्ग अवरुद्ध, शिमला जिला में आज क्या है सड़कों के हाल, पढ़ें विस्तार से

तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 35 विद्यालयों के 330 खिलाड़ियों ने खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन व वॉलीबॉल खेल में अपना दमखम दिखाया। समापन समारोह में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा व हरियाणवी नृत्य का मधुर संगम देखने को मिला। मझीण स्कूल की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी से कार्यक्रम का समा बांधा, वहीं अन्य छात्राओं ने पंजाबी गिद्दे से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया।

रोज साढ़े तीन घंटे बंद रहेगा मंडी-पंडोह मार्ग, इस सड़क का कर सकेंगे प्रयोग

रविवार को कबड्डी में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ व मेजबान टीम राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण के बीच हुआ। यह मैच अंतिम पड़ाव तक बराबरी पर चला रहा, लेकिन अंत में सियालकड़ ने चार अंकों की बढ़त के साथ खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

सियालकड़ की टीम ने 19 अंक हासिल किए जबकि मझीण 15 अंक लेकर टूर्नामेंट की उपविजेता रही। वहीं अन्य मुकाबलों में खो-खो खेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगड़ू ने बग्गी स्कूल को शिकस्त देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरी अव्वल रही, वहीं ढोला खरीयाणा ने दूसरे स्थान पर रही।

मैक्लोडगंज : भागसूनाग वाटरफॉल के पास नहाने उतरा पंजाब का युवक, तेज बहाव में बहा

बैडमिंटन में सियोहरपांई द्वितीय स्थान पर तो वहीं मेजबान विद्यालय टीम मझीण बैडमिंटन में उपविजेता रही। मार्च पास्ट में अनुशासन, एकता का परिचय देते हुए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीण की टीम ने प्रथम स्थान पर जगह बनाई। इस कामयाबी के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने पूरी टीम की प्रशंसा व हौसला अफजाई की।

उन्होंने कहा इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एसएमसी पदाधिकारियों, विद्यालय स्टाफ सदस्य, स्थानीय पंचायत पदाधिकारी, जनता व विद्यार्थियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग व बेहतर तालमेल के कारण ही यह आयोजन सफल हो पाया।

इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म विभाग रवि धीमान, जिला परिषद सदस्य व एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय धीमान, सियालकड़ पंचायत के उपप्रधान रामगोपाल व विद्यालय स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।

 

चंबा : रावी नदी में गिरी कार, कांगड़ा जिला निवासी दो लोगों की गई जान

 

मंडी-पंडोह NH-21 हर रोज साढ़े तीन घंटे रहेगा बंद, सुबह और शाम होगी मरम्मत

कांगड़ा और चंबा जिला अग्निवीर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, पढ़ें डिटेल

हिमाचल : यहां भी है रोजगार का मौका, कर सकते हैं ट्राई

 

शिमला जिला में दो दिन स्थानीय अवकाश : सभी दफ्तर व शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

 

 

किन्नौर : निगुलसरी में सड़क बहाली का कार्य अंतिम पड़ाव पर, सिर्फ 20 मीटर का काम बाकी

पालमपुर : राख की पहाड़ियों पर गिरी आसमानी बिजली, दादा-पोते की गई जान

 

हमीरपुर में मानवता शर्मसार : ससुराल वालों ने काटे बहू के बाल, मुंह किया काला

 

हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत : अब घर बैठे कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम

 

KBC : चंबा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून ने दिया प्रश्न का सही जवाब फिर भी नहीं जीत सकीं 12 लाख 50 हजार रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *