Categories
Bilaspur

घुमारवीं : अथर्व यूथ क्लब ने जरूरतमंद परिवार की मदद को बढ़ाए हाथ

बेटी की शादी के लिए की पिता की सहायता

घुमारवीं। बिलासपुर जिला की तहसील घुमारवीं में पंचायत करलोटी के गांव मुच्छवाण में अथर्व यूथ क्लब ने एक जरूरतमंद परिवार की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।

18 अप्रैल को ज्ञान सिंह की पुत्री की शादी थी। ज्ञान सिंह का परिवार गरीब है। उनकी चार बेटियां हैं और एक बेटा। उनकी तीसरी बेटी की शादी थी।

ज्ञान सिंह खुद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। शादी के लिए परिवार को पैसों की जरूरत थी। गांव मुच्छवाण में ही एक अथर्व यूथ क्लब जिसके प्रधान विजय डोगरा हैं को जब यह पता चला तो उन्होंने यूथ क्लब के सभी सदस्यों से मदद करने की अपील की। यूथ क्लब के सभी सदस्य नौजवान हैं और लगभग सभी अच्छे नौकरी पेशों में हैं।

सभी सदस्यों ने एकजुट होने का फैसला लिया और थोड़ा-थोड़ा योगदान सभी ने देने का निर्णय लिया। मात्र 5-6 दिन में करीब 31 हजार रुपए इकट्ठे कर दिए और यह सभी रुपए ज्ञान सिंह को मदद के रूप में प्रदान किए।

बता दें कि अथर्व यूथ क्लब अतीत में भी ऐसे ही कार्य करता आ रहा है और जब-जब किसी गरीब परिवार को कोई मदद चाहिए हो तो इस क्लब ने हमेशा अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस तरह यूथ क्लब ने इलाके में अपनी एकता तथा समाज में अपनी संवेदना प्रदर्शित की है।

यूथ क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में नवीन कुमार (संस्थापक), विजय डोगरा (प्रधान), राहुल राणा (उप प्रधान), शिवाकांत अत्री , जोगिंदर सिंह राणा, विक्रम राणा, विनोद राणा,  पंकज कुमार, सूरज राणा, संजीव मल्होत्रा, अंकुश दुटवालिया, अभिषेक धीमान, अभिजीत सिंह, पुरिंदर सिंह, दीपक कुमार, रविंद्र राणा, कमल राणा, रविकांत अत्री और कमल किशोर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *