Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kangra

IPL मैचों की मेजबानी को तैयार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, एडवांस बुकिंग शुरू

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला IPL मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। करीब 10 साल बाद स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो IPL मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें यहां खेलने आएंगी। मैचों के लिए HPCA की तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाब किंग्स इलेवन की टीम 14 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी और लगातार 3 दिन तक अभ्यास भी करेगी।

हिमाचल में कोरोना के 108 केस, मंडी में 19 साल की युवती की गई जान

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैचों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि IPL मैच देखने के लिए टूरिस्ट आएंगे। इसके लिए भी एडवांस बुकिंग होटलों में शुरू हो गई है।

इस बार खास बात ये है कि स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई किस्म का बीज लगाया गया है। धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई जा रही है।

पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में नजर आएगी। मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ लगाने में आसानी होगी। इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक बदलना नहीं पड़ता।

बीड़ बिलिंग : प्री-वर्ल्ड कप के दौरान लैंड करते वक्त बंद हुआ पैराग्लाइडर, प्रतिभागी घायल

इस किस्म की घास ज्यादातर गोल्फ मैदान में लगाई जाती है। जब गोल्फर शॉट लगाता है तो गेंद एक जगह न रुककर आगे निकल जाती है। बरमूडा घास ब्रिटेन सहित दुबई के मैदानों में लगाई गई है। इसके अलावा भारत में भी यह घास गोल्फ मैदानों में लगाई गई है।

इसके अलावा धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है, जहां बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट बाद मैच पुनः शुरू हो सकेगा। इसके लिए मई 2021 में स्टेडियम की आउट फील्ड को खोदकर ग्राउंड के नीचे नया ड्रेनेज सिस्टम बिछाया गया था। इस ड्रेनेज सिस्टम के लिए 12.50 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई गई है।

संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर खाई में लुढ़का टिप्पर, युवक की गई जान

मैदान के नीचे वाटर टैंक भी बनाया गया है। बारिश के पानी की निकासी के लिए सुपर शॉकर मशीन लगाई गई है। बारिश के बाद 20 मिनट के अंदर मैच शुरू किया जा सके, इसके लिए HPCA ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत स्टेडियम को तैयार कर दिया है। यूरोप की इस तकनीक को इससे पहले भारत के बैंगलुरु स्टेडियम में भी अपनाया गया है।

HPCA की पिच और मैदान समिति ने मैचों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्तमान में कुल 9 पिच मैदान में हैं। धर्मशाला स्टेडियम में 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। BCCI के पास भारत में 10 स्टेडियम हैं, जिनमें धर्मशाला तीसरे नंबर पर आता है। इसकी खूबसूरती की तारीफ विदेशी क्रिकेटर भी कर चुके हैं। यहां से धौलाधार का खूबसूरत नजारा दिखने को मिलता है।

शिमला में युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस, सीएम सुक्खू भी हुए शामिल

हिमाचल में आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज, जानने को पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *