Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR business

खुशखबरी : अक्षय तृतीया से पहले सोना सस्ता, जानिए कितने कम हुए दाम

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया से एक दिन पहले यानी आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है, वहीं चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60446 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 74763 रुपये है।

शिमला नगर निगम चुनाव : 5 ने वापस लिए नाम, 102 उम्मीदवार मैदान में

बता दें, कल यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है। इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार रेट्स जरूर चेक कर लें।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60616 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60446 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60204 रुपये पहुंच गए हैं, वहीं 916 शुद्धता वाला सोना आज 55369 रुपये का हो गया है।

शिमला : ऐतिहासिक रिज पर आर्ट फेस्टिवल शुरू, देश-विदेश से पहुंचे कलाकार

इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45335 पर आ गए हैं, वहीं 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35361 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74763 रुपये की हो गई है। मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं।

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *