Categories
Top News Himachal Latest Hamirpur State News

हमीरपुर : जिला स्तरीय युवा संसद के लिए करें आवेदन, यह लास्ट डेट

18 से 25 वर्ष की आयु के बीच वाले ले सकते भाग
हमीरपुर। जिला स्तरीय युवा संसद के लिए नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच (01 फरवरी, 2024 ) के युवा इसमें भाग ले सकते हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 है।
31 दिसंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” के दौरान 18 से 25 वर्ष आयु समूह के युवाओं से अपील की थी कि वे देश के नव निर्माण में सक्रिय प्रतिभागिता करें। हम कैसा भारत चाहते हैं, इस संबंध में ना केवल अपने विचारों को व्यक्त करें, अपितु उसके लिए अपना योगदान भी दें।
हिमाचल : सात दिन मौसम साफ, पर शीतलहर और कोहरा कर सकता परेशान
जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी आह्वान के पालन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया। विगत वर्षों में लाखों युवा इस कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने अपनी बात राष्ट्रीय मंच पर रखी।
कुल्लू : पैराग्लाइडिंग करते ऊंचाई से मकान के लेंटल पर गिरी पर्यटक महिला
जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, राज्य स्तर पर प्रथम प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
राज्य स्तर पर द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर श्रोता की तरह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी को दो लाख, द्वितीय को डेढ़ लाख और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, 50-50 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
दीपमाला ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए 13 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के जिला कार्यालय बचत भवन नजदीक डीसी ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222271,8580456082 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल : JOA, जूनियर ऑडिटर सहित इन 120 पदों पर निकाली भर्ती

शिमला : कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे JOA IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी

कांगड़ा : गगल ट्रैक्टर चोरी मामले में पंजाब से दो धरे- एक कोका कोला का चालक

कांगड़ा : दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती, 70000 रुपए तक सैलरी

सोलन : अर्की वन मंडल में वन मित्र भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित

जेएनवी पपरोला में 9वीं और 12वीं कक्षा लेटरल चयन परीक्षा को लेकर अपडेट