Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : बंद हो सकते हैं HRTC के 200 लॉन्ग रूट, घाटे में चल रहे- पढ़ें खबर

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी

 

शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी (HRTC) के 200 लॉन्ग रूट बंद हो सकते हैं। यह रूट प्रदेश के बाहर भी घाटे में चल रहे हैं। जल्द सरकार इनको लेकर फैसला ले सकती है। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (BOD) की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के अंदर तो बसें घाटे में चलानी पड़ती हैं, क्योंकि अपने लोगों को सुविधा देनी होती है।

हिमाचल : रोड शो पर निकले थे महिंद्रा शोरूम में काम करने वाले 5 युवक, गंवा बैठे जान

पर एचआरटीसी के कम से कम लॉन्ग रूट के 200 रूट ऐसे हैं जो घाटे में पर चल रहे हैं।प्रदेश के अंदर तो रूट घाटे में चले फिर भी ठीक, लेकिन प्रदेश के बाहर भी रूट घाटे में चल रहे हैं। इन बसों को चलाना है या नहीं चलाना है, इसके बारे विचार विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 256 डीजल, इलेक्ट्रिक और सुपर फास्ट लग्जरी बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल की थीं। अब 327 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं।

हिमाचल : गांजा के साथ पंजाब और यूपी के पांच युवक गिरफ्तार, स्विफ्ट में थे सवार

इसमें 297 बसें छोटी बसें हैं। साथ इस बार इलेक्ट्रिक बसों में सामान रखने की व्यवस्था भी होगी। पहले की बसों में ऐसा नहीं है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देव दर्शन योजना के तहत चलने वाली बसों में मंत्र सुनने को मिलेंगे। जल्ह ही ऐसा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित स्थानों पर डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड से पता चल सकेगा कि बस कब आनी है और अभी बस कहां पहुंची है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी के 50वें साल के उपलक्ष्य में फोटो और वीडियो प्रतियोगिता करवाई गई थी। इसके तहत लोगों से एचआरटीसी बसों और बस अड्डों के फोटो और वीडियो भेजने थे। फोटो प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें पंकज मंडियाल पहले और सुमन दीक्षित दूसरे स्थान पर रही हैं।

हिमाचल : रोड शो पर निकले थे महिंद्रा शोरूम में काम करने वाले 5 युवक, गवां बैठे जान

हिमाचल : एकल नारी व विधवाओं को आर्थिक सहायता, वार्षिक आय 3 लाख हो सकती तय 

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला