Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

बेटी की मन्नत पूरी हुई तो ज्वाला मां के दर पर चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र

परिवार सहित मंदिर पहुंचे दिल्ली के दविंद्र भल्ला

ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक श्रद्धालु ने अपनी बेटी की मन्नत पूरी होने पर 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया। इस छत्र की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। दिल्ली के श्रद्धालु दविंद्र भल्ला ने बताया कि उनकी बेटी की मन्नत पूरी हुई है इसलिए वह परिवार सहित ज्वाला मां के दरबार में 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाने आए हैं।

कंवर बोले-सरकार मौसम की मार झेल रहे किसानों की नहीं ले रही सुध

दिल्ली से आई प्रिया ने बताया कि उन्होंने मां से मन्नत मांगी थी कि मुराद पूरी होने पर 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाएंगे। उनकी मन्नत पूरी हुई तो वह यहां आई हैं। छत्र चढ़ाने पर ज्वाला मां का दरबार महामाई के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर के पुजारी संदीप शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया।

8 अप्रैल का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें यहां

वित्त एवं लेखा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालु ने 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया है। ज्वाला मां सभी की मनोकामना पूर्ण करें। ज्वालामुखी मंदिर में इससे पहले भी श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर छत्र, आभूषण, सोना व चांदी अर्पित कर चुकेहैं। कई लोग तो महामाई के दरबार में ऊंट, घोड़े आदि भी दान करते हैं।

हिमाचल में IAS और HAS के तबादले : दो जिलों के डीसी-चार SDM बदले

हरिपुर : नंदपुर भटोली में पौंग डैम में डूबा चंबा का युवक

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें