Categories
Top News Himachal Latest Crime Viral news Kangra State News

“पालमपुर में बेखौफ चोर” अनाड़ी या खिलाड़ी : CCTV का था पता फिर भी की लाखों की चोरी

पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर के घुग्गर क्षेत्र में सेवानिवृत्त कैप्टन के घर में सात लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया है। चोरी को अंजाम देते ती युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। युवकों की उम्र कम ही प्रतीत हो रही है।

पालमपुर : घुग्गर में 7 लाख की चोरी, CCTV में कैद चोर, देखिए वीडियो

सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत हो रहा है कि युवकों को सीसीटीवी कैमरे के बारे पता चल गया था, उन्होंने कैमरे के साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की। इसके बावजूद आरोपी युवकों ने बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दिया। अब इन्हें अनाड़ी कहें या खिलाड़ी पर चोरी की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

बता दें कि पालमपुर के चौकी रोड स्थित कॉलोनी में तीन युवक चोरी के इरादे से घर में घुसे। दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए। करीब तीन घंटे घर में रहे। आरोपी युवकों ने करीब सात लाख के गहने और नकदी की चोरी की है। पर आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाए। सीसीटीवी में युवकों को घर के अंदर घुसते साफ देखा जा सकता है।

हिमाचल: नेशनल हाईवे-05 पर लैंडस्लाइड, चौरा गेट के पास हुआ

जब चोरी की घटना हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। सेवानिवृत्त कैप्टन सुभाष चंद सूद परिवार सहित देहरा में अपने संबंधियों के यहां गए हुए थे। परिवार के अनुसार चोर लगभग 12 तोले सोना, 2 लैपटॉप, 60,000 नकद तथा अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं। सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को घुग्घर नाला मंदिर के समीप एक बैग दिखा और पास ही कुछ दस्तावेज पड़े थे।

नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट

पासपोर्ट से मोबाइल नंबर मिला और नंबर पर फोन कर सामान उस स्थान पर पड़ा होने की जानकारी दी। इस पर प्रभावित परिवार ने अपने संबंधी को इसकी सूचना दी। प्रभावित परिवार के परिचित रविंद्र सूद ने प्रभावित परिवार के घर जाकर पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है तथा अंदर सामान बिखरा पड़ा है, जिस पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अगर आप में से कोई इन युवकों को पहचानता हो तो पुलिस स्टेशन पालमपुर में सूचना दे। इन चोरों की सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

Jio यूजर्स ढूंढ रहे सस्ता प्लान : 9 रुपए से भी कम में रोज मिलेगा 1.5 जीबी डाटा

हिमाचल JBT भर्ती में बीएड मान्य, संघ बोला-बंद क्यों नहीं कर देते ट्रेनिंग

हिमाचल में अलग ही रंग दिखा रहा मौसम, मई में भी गर्म कपड़ों से नहीं छूट रहा पीछा

चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानें 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें