Categories
Himachal Latest Hamirpur State News

हमीरपुर से भोटा वाया कल्लर, जोल, उझान रूट पर कल दौड़ेगी HRTC बस

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल दिखाएंगे हरी झंडी

बड़सर। हमीरपुर से भोटा वाया कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान और पटेरा रूट पर कल यानी सोमवार से एचआरटीसी (HRTC) की बस दौड़ेगी। विधानसभा क्षेत्र बड़सर के विभिन्न गांवों कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान और पटेरा आदि के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल द्वारा किए गए विशेष प्रयास रंग लाए हैं।

कांगड़ा : पौंग डैम से पानी छोड़ा, नदी-नालों से रहें दूर

इन गांवों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा मंजूर हो गई है और सोमवार को इंद्र दत्त लखनपाल स्वयं इस बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि इस क्षेत्र की जनता लंबे समय से जिला मुख्यालय हमीरपुर के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रही थी। जनता की मांग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हमीरपुर से कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान, पटेरा और भोटा तक के रूट को मंजूरी प्रदान की है। सोमवार से इस रूट पर निगम की बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी।

Breaking : हिमाचल में इन 1844 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं बढ़ीं

इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सायं 4 बजकर 20 बजे हमीरपुर से कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान और पटेरा होते हुए भोटा पहुंचेगी। भोटा से इसी रूट पर यह बस प्रतिदिन सुबह पौने नौ बजे हमीरपुर के लिए चलेगी। विधायक ने बताया कि इस रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को सुविधा होगी।

 

कांगड़ा : पौंग डैम से आज शाम छोड़ा जाएगा पानी, नदी-नालों से दूर रहें 

 

Good News : चंबा से भरमौर सड़क मार्ग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ