Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kullu State News

कुल्लू: फर्नीचर हाउस से चोरी लकड़ी के 54 स्लीपर बरामद, मामले में दो लोग आरोपी

14 अप्रैल को पुलिस थाना आनी में दर्ज हुआ था केस

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में चोरी लकड़ी के स्लीपर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। मामले में दो लोगों की संलिप्तता पाई गई है।
बता दें कि पुलिस थाना आनी के अंतर्गत  14 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता  गोकुल निवासी गांव व डाकघर सबाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू हिप्र ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके फर्नीचर हाउस के बाहर रखे दियार लकड़ी के  54 स्लीपर चोरी हो गए हैं, जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना आनी में चोरी का अभियोग दर्ज हुआ।

डीएसपी चंद्रशेखर कायथ (HPS) के अगुवाई में पुलिस ने चोरों और चोरी हुए 54 स्लीपर की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास तथा सड़क के किनारे लगे सभी सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाले।  CCTV कैमरों की मदद से पुलिस ने चोरी हुए 54 स्लीपर नगाली कैंची के पास किराए के शटर से बरामद किए। चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी के रूप में हेमंत उर्फ  गोलू पुत्र अमर सिंह गांव चलोहन डाकघर कमांद तहसील आनी जिला कुल्लू और तेज राम पुत्र टिक्कम राम निवासी गांव पारलीदार  डाकघर कमांद तहसील आनी जिला कुल्लू की पहचान हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *