Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

Breaking : कांगड़ा जिला में 15 सितंबर तक ट्रैकिंग पर प्रतिबंध

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में मानसून सीजन में 15 सितंबर तक ट्रैकिंग पर पूर्णतयः रोक लगा दी गई है। इस बाबत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के सेक्शन 34 के तहत जिला दंडाधिकारी डा निपुण जिंदल ने आदेश जारी किए हैं। इसमें कांगड़ा जिला में 1500 मीटर तक की ऊंचाई वाले स्थानों में ट्रैकिंग जैसी गतिविधियां बंद रहेंगी।

हिमाचल : नियमों के विरुद्ध नियुक्तियों पर बिफरे सचिवालय के स्टेनोग्राफर, जताया विरोध

 

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन तथा संबंधित उपमंडलाधिकारियों को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सभी होटल संचालकों तक इन आदेशों की जानकारी पहुंचाने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर पर्यटक ट्रैकिंग साइट्स की तरफ रूख नहीं करें।

पालमपुर : इस महिला को कोई पहचानता हो तो पुलिस स्टेशन में करे संपर्क

बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा रहता है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि बारिश के कारण ऊंचे स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है तथा इस बाबत पहले भी मानसून के दौरान ट्रैकर्स अपनी जान को जोखिम में डाल चुके हैं।

कई बार प्रशासन ने ट्रैकिंग के दौरान ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को भारी मशक्कत के साथ निकाला भी है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह अप्रिय घटना न हो इस के कारण ही ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगाया है।

कुल्लू : मलाणा स्टेज 2 डैम के गेट में आई खराबी, हाई अलर्ट पर दर्जनों गांव
नदियों नालों के पास जाने से भी करें गुरेज

डा निपुण जिंदल ने कहा कि बारिश के चलते नदियों, नालों तथा खड्डों के आसपास भी लोगों को नहीं जाने की हिदायतें दी गई हैं। मानसून के चलते कांगड़ा जिला में नदियों तथा खड्डों में अचानक जल स्तर बढ़ने का खतरा बना रहता है।

उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि खड्डोें, नदियों तथा नालों के आसपास बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर झुगी, झोंपड़ियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा उन लोगों की पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए।

कुल्लू : मलाणा डैम स्टेज 2 के गेट में आई खराबी, हाई अलर्ट पर दर्जनों गांव
नियमित तौर पर भेजें नुकसान की रिपोर्ट

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला में बारिश से हो रहे नुक्सान की रिपोर्ट त्वरित भेंजें तथा प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों विशेष तौर पर पटवारियों को फील्ड में नुक्सान का जायजा लेने तथा फौरी राहत के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है।

 

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- केंद्र की ओर से हिमाचल को नहीं मिली कोई अंतरिम राहत राशि

 

हिमाचल : 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

 

 

हिमाचल : बेरोजगारों का सब्र टूटा, सरकार के खिलाफ सचिवालय के बाहर गरजे

 

 

अधिकारियों पर बरसे थे विक्रमादित्य, चंद्र कुमार बोले-बनाना पड़ता है समन्वय

 

मनाली : ब्यास में समाई PRTC बस का लगा सुराग-मलबे में दबी

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *