Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Mandi

मंडी: पहली राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता में कांगड़ा का रहा दबदबा

समापन पर डीसी अरिंदम चौधरी ने नवाजे खिलाड़ी

 

मंडी। हिमाचल के मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान के टेनिस सभागार में आयोजित प्रथम राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में कांगड़ा जिला का दबदबा रहा है। आज खेले गए लड़कियों के 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले में कांगड़ा सौम्य शर्मा विजेता तथा कांगड़ा की रुद्रांशी भट्ट उपविजेता रही, जबकि लड़कों के 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में कांगड़ा के राघव सूद विजेता तथा कांगड़ा के रुद्र गुलेरिया उपविजेता रहे।

सोलन: घर लौटी पहाड़ की बेटी बलजीत कौर, मां के छलके आंसू, क्या बोलीं-पढ़ें खबर

लड़कियों के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले में मंडी की भवप्रिता विजेता तथा कांगड़ा की रुद्रांशी भट्ट उपविजेता रही। जबकि लड़कों के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में कांगड़ा के नमन भटनागर विजेता तथा कांगड़ा के ही राघव सूद उपविजेता रहे। लड़कियों के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले में मंडी की भवप्रिता विजेता तथा कांगड़ा की भाग्य गुलेरिया उपविजेता रही। जबकि लड़कों के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में कांगड़ा के नमन भटनागर विजेता तथा कांगड़ा के स्वजन्य उपविजेता रहे।

महिला सिंगल  के मुकाबले में मंडी की भवप्रिता  विजेता तथा कांगड़ा की भाग्य गुलेरिया उपविजेता रही।  पुरुष सिंगल के मुकाबले में कांगड़ा के नमन भटनागर विजेता  तथा कांगड़ा के अंशुल कुमार उपविजेता रहे। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए। डीसी ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के साथ जोड़ना जरूरी है। खेलों से शारीरिक सुदृढ़ता के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें तथा पढ़ाई के साथ साथ खेलों को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।

Good News: धर्मशाला में घर बैठे बनेगा लर्नर लाइसेंस, पैसे और टाइम की होगी बचत 

जिला टेबल टेनिस संघ के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय पीसी आनंद की स्मृति में लाला पीसी आनंद मेमोरियल ट्रस्ट मंडी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *