Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News Jobs/Career

CRPF, बीएसएफ, ITBP, एसएसबी भर्ती : हिमाचल के लिए 152 पद-जानें डिटेल

नई दिल्ली। सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी में कांस्टेबल, असम राइफल में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पदों का अस्थाई शेड्यूल जारी कर दिया है। हिमाचल के लिए करीब 152 पद हैं।

ये पद महिला और पुरुष दोनों के लिए हैं। हिमाचल के लिए बीएसएफ (पुरुष) में 50 पद हैं। इसमें 20 अनारक्षित हैं। 12 एससी, 10 ओबीसी, 6 ईडब्ल्यूएस और 2 एसटी के लिए आरक्षित है। सीआईएसएफ में 15 पदों में अनारक्षित 6, एससी 4, ओबीसी 3 और ईडब्ल्यूएस के लिए दो रिजर्व हैं।

सीआरपीएफ में हिमाचल के लिए 31 पद हैं। इसमें अनारक्षित 12 हैं। एससी के लिए 8, ओबीसी के लिए 6, इडब्ल्यूएस के लिए 4 और एसटी के लिए एक पद है। एसएसबी में हिमाचल के लिए पांच पद हैं। इसमें अनारक्षित दो, एससी के लिए भी दो हैं।

ओबीसी के लिए है। आईटीबीपी में चार पद हैं। इसमें अनारक्षित दो, एससी व ओबीसी के लिए एक-एक आरक्षित है। असम राइफल में 9 पद हैं। अनारक्षित 4 हैं। एससी व ओबीसी के लिए दो-दो और एक इडब्ल्यूएस के लिए है। बॉर्डर एरिया लाहौल स्पीति व किन्नौर के लिए 21 पद हैं। इसमें सबसे अधिक 19 आईटीबीपी में हैं।

हिमाचल में महिलाओं के लिए 13 पद हैं। बीएसएफ में अनारक्षित चार, एससी व ओबीसी के लिए दो-दो हैं। सीआईएसएफ में एससी के लिए और अनारक्षित एक-एक पद है। सीआरपीएफ में एससी व अनारक्षित एक-एक है। आईटीबीपी में एक पद है। साथ ही बॉर्डर एरिया लाहौल स्पीति व किन्नौर के लिए चार पद हैं।

हिमाचल : बद्दी में गिरा निर्माणाधीन शोरूम का लेंटल, पांच मजदूर दबे

बता दें कि हिमाचल सहित पूरे देश में 46435 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें बीएसएफ में 21052, सीआईएसएफ में 6060, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2274, आईटीबीपी में 1896, आसम राइफल में 3601 और एसएसएफ में 214 पद हैं। एनसीबी में 175 पद भरे जाने हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/02/jooobb.pdf”]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *