Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

बसाल अग्निकांड की होगी जांच, एसडीएम ऊना को सौंपा जिम्मा

सात दिन के अंदर सौंपनी होगी रिपोर्ट

ऊना। जिला ऊना के बसाल में रविवार को प्रवासी मजदूरों की चार झुग्गियों में भीषण आग लग गई। अग्निकांड में चार साल के मासूम की भी जान गई है। अग्निकांड में एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। हादसे की जांच के लिए सोमवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

डीसी राघव शर्मा ने इस घटना के तथ्यों की जांच करने के लिए एसडीएम ऊना को जांच अधिकारी नियुक्ति किया है। एसडीएम ऊना को सात दिन के अंदर पूरे तथ्यों सहित घटना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय : 11वीं कक्षा में लेटरल एंट्री के लिए 31 तक करें आवेदन 

 

बता दें कि ऊना मुख्यालय से सटे गांव बसाल में रविवार को शाम पांच बजे भयंकर आग लग गई जिसमें प्रवासी मजदूरों की चार झुग्गियां जलकर राख हो गई। इस हादसे में चार साल का प्रवासी बच्चा भी जिंदा जल गया। मृतक की पहचान प्रिंस निवासी बिहार हाल निवासी बसाल के रूप में हुई है।

आग भड़कती देखकर प्रवासी भी बाल्टियों में पानी भर-भरकर आग बुझाने में जुट गए साथ ही फायर ब्रिगेड ऊना को भी सूचना दी। इस दौरान प्रिंस आग में घिर गया। किसी की भी नजर बच्चे पर नहीं गई। फायर ब्रिगेड टीम ने जब मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तो वहां प्रिंस का जला हुआ शव मिला। अपने लाडले का शव देखकर माता-पिता के होश उड़ गए।

हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक 20 मई को, क्यों हो रही-जानिए 

 

बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो बच्चा झुग्गियों के आसपास खेल रहा था। आग की लपटें देख सभी प्रवासी मजदूर आग बुझाने में लग गए, लेकिन किसी ने बच्चे को नहीं देखा। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर आग लगी थी। आग से प्रवासी मजदूरों का घरेलू सामान, कपड़े आदि जल गए हैं। अग्निकांड में एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। पुलिस भी घटना की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *