Categories
TRENDING NEWS Exam Top News Himachal Latest Hamirpur Mandi State News

जवाहर नवोदय विद्यालय में नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 11 को

प्रवेश पत्र वेबसाइट पर किए गए अपलोड

मंडी/हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। यहां प्रवेश के लिए परीक्षा की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नवोदय में एडमिशन प्राप्त हो सकेगा।

IGMC में ‘जय हिंद’ बोलने पर विवाद : सुरक्षा कर्मी भड़के तो सैलरी रोकी

एसडी शर्मा ने बताया कि परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में प्रातः 10:45 से दोपहर 1:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से आहवान किया कि वह प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें।

वहीं, हमीरपुर नवोदय विद्यालय डूंगरी में नौंवीं कक्षा की खाली सीटों पर लेटरल एंट्री के लिए प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशि गोयल ने बताया कि इस परीक्षा के सभी 320 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

हिमाचल में बड़ी धोखाधड़ी : करोड़ों की लॉटरी का लालच देकर ठग लिए 72 लाख रुपए

इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह नवोदय विद्यालय में या मोबाइल नंबर 70183-89548 पर संपर्क कर सकता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *