Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

हिमाचल हाईकोर्ट में सीपीएस मामले को लेकर हुई सुनवाई, क्या हुआ- जानने को पढ़ें खबर

सरकार की तरफ से आज बहस नहीं हो पाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वीरवार को डिप्टी सीएम और मुख्य संसदीय सचिव  (CPS) की नियुक्ति को असंवैधानिक बताने वाली याचिका पर सुनवाई हुई।  यह मामला न्यायाधीश विवेक और न्यायाधीश संदीप शर्मा की डबल बेंच में लगा। इस मामले में तीनों याचिकाकर्ताओं की तरफ से बहस पूरी हो गई है। मगर, सरकार की तरफ से आज बहस नहीं हो पाई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। अगली सुनवाई में एडवोकेट जनरल अनूप रत्न सरकार की तरफ से बहस करेंगे।

 

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सतपाल सत्ती ने एवं 11 अन्य विधायकों ने हाईकोर्ट इनकी नियुक्ति को चुनौती दी है।  अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब हरियाणा सतपाल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुश दास, अधिवक्ता वीर बहादुर वर्मा, अंकित धीमान, मुकुल शर्मा और राकेश शर्मा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस नियुक्ति को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाया गया है और नियुक्तियों को असंवैधानिक करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *