Categories
Top News Himachal Latest Mandi State News

रिवालसर : स्काउट एंड गाइड्स शिविर में 140 प्रतिभागियों ने सीखी बारीकियां

15 से 19 जून तक हुआ आयोजित

रिवालसर। मंडी जिला के रिवालसर में भारत स्काउट एंड गाइड्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ध्वजस्थले भारत स्काउट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसका समापन राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर जिला मंडी के सभागार में हुआ। शिविर 15 से 19 जून 2023 तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम राज्य ट्रेनर सुप्रिया, रोहित ठाकुर तथा प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर प्रभारी एमएल शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।

हिमाचल : गर्मियों में बढ़ जाते हैं डूबने के मामले, कैसे बचा सकते हैं जान, देखें वीडियो

19 जून तक चले इस शिविर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी मध्य पदेश से आए हुए रिसोर्स पर्सन जिमी सिकेरा, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, बोलर महारुद्र, आतिश गुप्ता, सुधीर राउल, जाहिद कुरैशी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने 19 जून तक विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे कि प्राथमिक चिकित्सा, सिग्नलिंग, मैपिंग और स्टार गेजिंग, साहसिक कार्य, पर्वतारोहण और चरम खेल परीक्षाओं की बाधा को पार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। 140  प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट बांटे गए। इस अवसर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरवाईं के कंप्यूटर साइंस लेक्चरर संजीव कुमार ने भी भाग लिया।

चार साल का जियांश ब्लड कैंसर से लड़ रहा जंग, पिता ने लगाई मदद की गुहार

हिमाचल में गर्मियों में डूबने के मामले काफी संख्या में आते हैं। अगर डूबे व्यक्ति को समय पर निकाल लिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। इसके लिए डूबे व्यक्ति के फेफड़ों से पानी निकालना होता है। इसकी एक विधि होती है, जिससे पानी निकाला जा सकता है। इस विधि के बारे में भी राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर जिला मंडी के सभागार  में आयोजित हुए भारत स्काउट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर में जानकारी दी गई। बताया गया कि अगर किसी डूबे व्यक्ति की सांस न चल रही हो और दिल काम कर रहा हो तो कैसे फेफड़ों से पानी निकाला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *