रेखा चंदेल/झंडूता। पिछले करीब 52 वर्ष से ज्ञान स्वीट्स शॉप घुमारवीं लोगों की पसंद बनी हुई है। आज भी ज्ञान स्वीट्स शॉप पर उपभोक्ताओं का भरोसा कायम है।
घुमारवीं शहर में अगर किसी को भी कोई भी मिठाई, नमकीन खरीदनी हो या फिर अपने परिवारजनों, मित्रों या रिश्तेदारों के साथ आराम से बैठकर चाय, कॉफी पीनी हो या समोसा, गोलगप्पे आदि का जायका लेना हो तो ज्ञान स्वीट्स शॉप से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
शहर के हर बच्चे, बूढ़े और नौजवान की ज़ुबां पर बस एक ही मिठाई की दुकान का नाम आता है और ये वो नाम है जो वर्तमान में घुमारवीं शहर का पर्याय बन चुका है।
ज्ञान स्वीट्स शॉप के नाम से मशहूर इस दुकान की शुरुआत नानक चंद मेहता ने सन 1973 में की थी। उस वक्त एक छोटी सी दुकान के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी।
इसके बाद दूसरी पीढ़ी में यह दुकान ज्ञान चंद मेहता और मदन लाल मेहता के द्वारा चलाई गई। आज लगभग 52 वर्ष का एक लंबा सफर तय करके इस दुकान की बागडोर परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में आ गई है।