ऊना। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पंडोगा में शैक्षणिक सत्र 2025-26/27 के लिए कुछ व्यवसायों में सीमित सीटें उपलब्ध हैं।
संस्थान के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने जानकारी दी है कि इच्छुक अभ्यर्थी ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस तथा फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी ट्रेड्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त तक जारी रहेगी। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, शुल्क तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।
इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस में संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94595-71561, 82195-88540, 98052-42536 व 94598-92168 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
|