सुंदरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्लेसमेंट में इलेक्ट्रीशियन, फीटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, एमएमवी, ट्युनर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, पीपीओ, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, वायरमैन एवं शीट मेटल व्यवसाय के वर्ष 2016 से 2025 तक के पासआउट प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को दसवीं का प्रमाण पत्र, आई.टी.आई. का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाना अनिवार्य होगा।