धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 10 विषयों के टेट के 2312 आवेदन रद्द किए हैं। आवेदन अधूरे फार्म और फीस जमा न करवाने के चलते रद्द किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 10 विषयों के टेट के लिए 10 सितंबर 2025 से 8 अक्टूबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
परीक्षाओं के लिए 38883 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से कुल 36571 आवेदन पत्र शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं। वहीं, 2312 अभ्यर्थियों ने अपने अधूरे फॉर्म भरे हैं और फीस जमा नहीं करवाई है। निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करवाने पर ऐसे आवेदनों को रद्द किया जाता है।
रद्द किए गए आवेदनों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवा दिया है और उनका नाम रिजेक्ट लिस्ट में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थी 17 अक्टूबर, 2025 तक अपना शुल्क जमा करवाने संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना रोल नंबर प्राप्त करने के पात्र होंगे।
इसके उपरांत इस प्रकार के किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।