राकेश चंदेल/बिलासपुर। राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापक और विद्यार्थियों ने मिलकर पूरे परिसर की साफ-सफाई की तथा रंग-बिरंगी रंगोलियों और दीयों से विद्यालय को सजाया।
अध्यापक खूब सिंह ठाकुर ने बच्चों को दीपावली पर्व के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि दीपावली प्रकाश और स्नेह का पर्व है, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। दीपावली हमें स्वच्छता, प्रेम, भाईचारे और सकारात्मकता का संदेश देती है।
इस अवसर पर बच्चों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में आकर्षक रंगोली बनाई, दीए जलाए, और फुलझड़ियों से उत्सव का आनंद लिया। विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा।
अध्यापक ने कहा कि ऐसे पर्व बच्चों को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं तथा उनमें सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान और लगाव बढ़ाते हैं।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, अध्यापक एवं विद्यार्थी सूर्यांश, अभिमन्यु, अमित, डोली, काव्या शर्मा, परिवेदा, मुस्कान, लव शर्मा, झलक, सनी, गुंजन, शिवम, आराध्य, रियांशु, वंश, आध्या, रियांशी, सक्षम, युवाश, शिवानी, भूरा और शौर्य शर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय में खुशियों और उल्लास के बीच दीपों का पर्व बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया।