रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत जब्बलू में सड़क का बुरा हाल है। चार गांव को कवर करने वाली यह सड़क खस्ताहाल है। पीडब्ल्यूडी को शिकायत के बावजूद सड़क की हालत नहीं सुधर पाई।
लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग से स्कूल बसें, अन्य वाहन झंडूता आते जाते हैं। लोगों का सरकार और विभाग के प्रति खासा रोष है। लोगों का कहना है कि सड़क की हालत तो खस्ता है ही बस सुविधा भी नहीं है।
एक बस इस रूट पर चलती है। वह भी रविवार को नहीं आती है। वहीं अभी पिछले तीन चार दिन से बंद है। लोगों ने सरकार से सड़क सुविधा और बस की पर्याप्त सुविधा की मांग की है।