रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नम्होल में आयोजित अंडर-14 जिला स्तरीय म्यूजिक एंड कल्चरल टूर्नामेंट में शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने कुल 18 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल विनर ट्रॉफी अपने नाम की।
विद्यालय के छात्रों ने क्लासिकल म्यूजिक, फोक म्यूजिक और ग्रुप सांग की सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्लासिकल म्यूजिक वर्ग में सत्यम महाजन (कक्षा 7), समर ठाकुर (कक्षा 8) और अक्षज शर्मा (कक्षा 8) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
फोक म्यूजिक में साहिल महाजन (कक्षा 9), अक्षज शर्मा (कक्षा 8) और समर ठाकुर (कक्षा 8) ने बाजी मारी। वहीं ग्रुप सांग श्रेणी में आरव चंदेल (8वीं), पुरव गौतम (6वीं), कार्तिक (6वीं), रेयांश चंदेल (7वीं), सक्षम वर्मा (8वीं), समर ठाकुर (8वीं), अक्षज शर्मा (8वीं), सत्यम महाजन (7वीं), साहिल महाजन (9वीं), दीपक शर्मा (7वीं), ईशांत धीमान (8वीं) और आदित्य ठाकुर (8वीं) ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अर्जित किए।
इसी प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों दिव्यांश भारद्वाज (कक्षा 7) ने शतरंज (Chess) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर चयन प्राप्त किया है और अब वे राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यालय के संगीत शिक्षक संजय दत्त ठाकुर (TGT Music) ने बताया कि छात्रों ने निरंतर अभ्यास और समर्पण से यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत और विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता का परिणाम है।
शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के एमडी पंकज चंदेल और प्रधानाचार्य दुनेश सूद ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी छात्रों व शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल लौटने पर छात्रों व संगीत शिक्षक का शिक्षकों और सहपाठियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्कूल परिसर गर्व, खुशी और संगीत के सुरों से गूंज उठा।