कुल्लू। अग्निवीर वायु भर्ती का इंतजार कर रहे हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भर्ती के लिए रैली आयोजित होने जा रही है।
एयरमैन सिलेक्शन सेंटर (एएससी), अंबाला से प्राप्त सूचना के अनुसार एएससी अपने अधिकार क्षेत्र पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (यूटी), जम्मू और कश्मीर (यूटी) और लद्दाख (यूटी)) से अग्निवीर वायु के रूप में पात्र युवाओं की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करेगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना 27 अगस्त 2025 से 3 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली में अविवाहित पुरुष एवं महिला भाग ले सकती हैं।
भर्ती रैली राजकीय कला एवं खेल कॉलेज, एनएचएस अस्पताल के पास, कपूरथला रोड, जालंधर में होगी। 27 अगस्त 2025 और 28 अगस्त 2025 को पुरुष अभ्यर्थियों की रैली होगी। रिपोर्टिंग तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। 30 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 को भी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रैली होगी। रिपोर्टिंग तिथि: 30 अगस्त 2025 होगी।
वहीं, 02 सितंबर 2025 और 03 सितंबर 2025 महिलाओं के लिए भर्ती रैली होगी। भर्ती रैली के लिए रिपोर्टिंग तिथि 02 सितंबर 2025 होगी। अग्निवीर इंटेक 01/2026 के रूप में भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए भर्ती रैली की पूर्ण अधिसूचना के लिए https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाएं।