रेखा चंदेल /झंडूता। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भगेड़ में फोरलेन पर फ्लाईओवर के पास क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द मरम्मत की मांग उठने लगी है। वहीं, जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक मार्ग पर संकेत चिन्हों और डिवाइडर लगाए जाएं, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके और वाहन चालक असुविधाओं से बच सकें।
बता दें कि भगेड़ में फोरलेन पर फ्लाईओवर के पास से जो सड़क चंडीगढ़ जाने के लिए फोरलेन पर प्रवेश करने के लिए थी, वह हालिया बरसात में क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क तब से अभी तक बंद ही चल रही है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर चंडीगढ़ की ओर जाने के लिए फोरलेन पर प्रवेश के लिए उस सड़क का ही प्रयोग किया जा रहा है, जहां से सुंदरनगर की ओर से आने वाले वाहन फोरलेन को छोड़ कर संपर्क मार्ग पर पहुंचते हैं।
अब स्थिति यह है कि फ्लाईओवर के नीचे से चंडीगढ़ जाने के लिए वाहनों को विपरीत दिशा से उस सड़क पर लगभग 150 से 200 मीटर की दूरी तय करके फ्लाईओवर के ऊपर फोरलेन पर प्रवेश करना पड़ रहा है। उसी सड़क पर सुंदरनगर की ओर से आने वाले वो वाहन भी दूसरी ओर से आ रहे होते हैं, जिनको घुमारवीं या हमीरपुर जाना होता है।
यहां पर स्थितियां भ्रामक और खतरनाक तब हो जाती हैं, जब चालकों को कोई संकेत चिन्ह या डिवाइडर सड़क पर नहीं दिखता है। ऐसी स्थिति में वाहनों की संख्या कभी-कभी ज्यादा हो जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है।
साथ ही जहां पर फोरलेन में प्रवेश करना होता है, वहां न तो कोई ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी होता है और न ही कोई उचित साइन बोर्ड लगा है। फ्लाईओवर के नीचे हालांकि पुलिस का कर्मचारी तैनात है, लेकिन वह हर समय उपलब्ध नहीं होते हैं।
सुबह आठ बजे से दस बजे और शाम को तीन से छह बजे के बीच यहां पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस वैकल्पिक व्यवस्था के चलते एक ही सड़क जोकि सिर्फ एक तरफ से आने वाले वाहनों के लिए है, उस पर विपरीत दिशा से भी वाहन आ रहे हैं।
ऐसे में चालक परेशानी को झेलने को मजबूर हो जाते हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्दी से जल्दी टूटी हुई सड़क की मरम्मत की जाए और तब तक वैकल्पिक मार्ग पर संकेत चिन्हों और डिवाइडरों का प्रबंध किया जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके और वाहन चालक असुविधाओं से बच सकें।