कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कच्छियारी बाई पास फोरलेन पर बने ओवर ब्रिज के नीचे स्कूटी सवार एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी लुधियाना का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, 01 नवंबर 2025 को जिला कांगड़ा पुलिस की विषेश टीम द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी (HP40E-0657) में परमजीत सिंह उर्फ पम्मा (31) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गली नम्बर-1 जीटीबी स्टेट मकान नंबर 45 लुधियाना तहसील व जिला लुधियाना के कब्जे से 8.31 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना काँगड़ा में अभियोग संख्या 184/25 दिनाँक 01.10.2025 अन्तर्गत धारा 21,25 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
प्राथमिक जाँच में पाया गया कि उपरोक्त आरोपी काफी समय से नशे के अवैध व्यापार में सक्रिय था तथा लगातार पुलिस के राडार पर था।
01 नवंबर, 2025 को जब उपरोक्त आरोपी बाहरी राज्य से चिट्टा की खेप लेकर आते हुए कच्छियारी बाई पास फोरलेन पर बने ओवर ब्रिज के नीचे स्कूटी (HP40E-0657) को रोककर स्कूटी के ऊपर बैठा था तथा चिट्टा बेचने की फिराक में था जिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हालात के मध्यनजर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को मौके पर काबू किया तथा स्कूटी की तलाशी के दौरान 8.31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने स्कूटी नम्बर HP40E-0657 को भी कब्जे में ले लिया है।
जिला काँगड़ा पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा । नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए पुलिस और समाज दोनों को मिलकर काम करना होगा । आमजन से निवेदन है कि यदि किसी को नशे के कारोबार से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएँ। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।