देहरा। मुबारकपुर-रानीताल राष्ट्रीय उच्च मार्ग-503 पर रविवार को एक सड़क हादसा पेश आया। हादसे में एक बस और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी पर सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों भाई दिवाली मनाने चंडीगढ़ से घर आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार लंज क्षेत्र के काहलियां गांव निवासी अरुण पांजला और अमन पांजला चंडीगढ़ से अपनी स्कूटी पर घर आ रहे थे। जब वे बढ़हूं नामक स्थान पर पहुंचे तो देहरा से चंडीगढ़ की ओर जा रही चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की एक बस ने उनकी स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवकों की टांगों में गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया जिसकी मदद से घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि चोटों की गंभीरता को देखते हुए दोनों भाइयों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।