रेखा चंदेल/झंडूता। इंसानियत समाज सुधार एवं विकास समिति डाहड़ ने बरोहा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। इस शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 50 से 60 लोगों ने हिस्सा लिया।
इंसानियत संस्था के प्रधान पवन चंदेल ने बताया कि अस्पतालों में बढ़ती हुई रक्त की आवश्यकता को देखते हुए इंसानियत संस्था प्रतिमाह एक या दो रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाती है ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।
इस शिविर में संस्था की तरफ से प्रधान पवन चंदेल और संस्था के प्रमुख सहयोगी तथा मार्गदर्शक आशीष ठाकुर , धनीराम शर्मा , मनोहर लाल शर्मा , राजकुमार , सिम्मी भबोरिया और अंकिता ठाकुर ने रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की।
इस शिविर में दिनेश शर्मा जो कि अध्यापक हैं तथा संस्था के मुख्य सहयोगी और मार्गदर्शक हैं उन्होंने 1100 रुपए की राशि रक्तदाताओं को जूस पिलाने के लिए दी। धनीराम शर्मा ने एम्स से आई हुई टीम और संस्था की टीम को दोपहर का भोजन करवाया जिसमें कुल 1200 रुपए का खर्च उन्होंने अपनी निधि से किया।
मनोहर लाल शर्मा ने सेब और केले जैसे फल लाकर के रक्तदाताओं को भेंट किए। जिसमें कुल 1100 रुपए का खर्चा आया। संस्था के प्रधान पवन चंदेल का कहना है कि मनोहर लाल शर्मा, धनीराम शर्मा और दिनेश शर्मा एक मिसाल के तौर पर संस्था में काम कर रहे हैं।
जब भी संस्था कोई भी कार्य करती है तो उसमें इन तीनों गुरुजनों की भूमिका बेहद अहम रहती है। संस्था के अध्यक्ष पवन चंदेल ने बताया कि आशीष ठाकुर भारतीय सेना में कार्यरत होने के बावजूद संस्था में अपनी सेवाएं समय मिलने पर अवश्य देते हैं। आशीष ठाकुर ने इस कैंप में रक्तदान भी किया और साथ ही बढ़-चढ़के इस शिविर में अपना अमूल्य सहयोग सभी प्रकार से दिया।
साथ ही पवन चंदेल ने बताया कि अंकिता ठाकुर और सिम्मी बबोरिया ने छोटी सी उम्र में संस्था की तरफ से 13 रक्तदान शिविरों का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह बेटियां आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल के तौर पर कार्य कर रही हैं।