ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर में जन्माष्टमी का पर्व इस बार खास रौनक और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। दो दिन चलने वाले इस मेले में शुक्रवार सुबह से ही भगवान श्री बृजराज स्वामी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
मेले का शुभारंभ सुबह मंगला आरती से हुआ, जिसके बाद भक्तों ने भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया। मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया है।
इस दौरान भक्तों की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई, जिसमें स्थानीय लोगों और बाहर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर कमेटी के प्रधान दविंदर शर्मा और नगर परिषद प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि इस मेले में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और दानदाताओं ने विशेष सहयोग दिया है।
वहीं, महत्वपूर्ण योगदान देने वाले योगेश महाजन और उनके परिवार ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी माध्यम है।
भक्तों का कहना है कि भगवान श्री बृजराज स्वामी महाराज के दरबार में आकर उन्हें अपार शांति और ऊर्जा मिलती है। मेले में सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सके।
नूरपुर का यह जन्माष्टमी मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक उत्सव है जो भक्ति, सेवा और मिल-जुलकर जीने की भावना को और मजबूत करता है।