शिमला। हिमाचल प्रदेश में पटवारी के पदों पर भर्ती में क्यों देरी हो रही है, सरकार ने इसका कारण बताया है। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्न पूछा था।
सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि प्रदेश कैबिनेट की 22 अगस्त 2023 को हुई बैठक में राजस्व विभाग में 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2027 की अवधि में रिक्त होने वाले पटवारियों के कुल 874 पदों को भरने हेतु पटवारी उम्मीदवारों के चयन व पटवार प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी।
पटवारी के इन 874 पदों को अभी तक नहीं भरने का कारण यह है कि कैबिनेट ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मौजूदा जिला संवर्ग (District Cadre) के स्थान पर राज्य संवर्ग (State Cadre) के अंतर्गत करने बारे फैसला लिया था।
उपरोक्त 874 पदों को राज्य (State Cadre) के अंतर्गत भरने से पूर्व पटवारी (मोहाल) व पटवारी (भू-व्यवस्था विभाग) के विद्यमान भर्ती व पदोन्नति नियम जोकि क्रमश: वर्ष 2009 व 2013 में अधिसूचित हुए थे, में आवश्यक संशोधन लाना अनिवार्य है।
भर्ती व पदोन्नति नियमों में संशोधन लाने हेतु सभी परामर्श विभागों कार्मिक , वित्त, विधि और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना जरूरी होता है, जिसके लिए प्रक्रिया त्वरित रूप से जारी है।
कार्मिक विभाग और वित्त विभाग द्वारा पटवारी के पद के भर्ती एवं प्रोन्नति नियम अनुमोदित हो चुके हैं व अब विधि विभाग के अनुमोदनार्थ भेजे गए हैं। भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अधिसूचित होने के बाद इन 874 पदों को भरने के लिए मांग पत्र भर्ती अभिकरण एजेंसी अर्थात हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर को भेज दिया जाएगा।