बैजनाथ। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना पंचरुखी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने दो मामलों में कुल 180.30 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम पंचरुखी ने वाहन की चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा जिनके पास से 102 ग्राम चरस बरामद की गई।
ये दोनों रूस के नागरिक हैं जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने वाहन (HP21B-8960) को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के विरुद्ध NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने विशाल कुमार पुत्र प्रीतम चंद निवासी वार्ड नंबर 3 पडोल रोड बैजनाथ कांगड़ा के पास से 78.30 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।