लाहौल-स्पीति की ऋषि डागरी पोस्ट पर ड्यूटी पर था तैनात
केलंग। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के गोहराम गांव से संबंध रखने वाला लांस नायक राजेश कुमार रिकांगपिओ में शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि शहीद राजेश कुमार लाहौल-स्पीति की ऋषि डागरी पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 30 वर्षीय राजेश कुमार घायल हो गया था। उसका उपचार चल रहा था। अब राजेश के शहीद होने की खबर सामने आई है।
चंडीगढ़-मनाली NH-21 टकराई कार और स्कूटी, 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत
राजेश कुमार की शहादत की खबर सुनने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को शहीद राजेश कुमार की पार्थिव देह कुल्लू लाई जाएगी और सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद राजेश कुमार के घर में उनकी पत्नी, 5 साल का बेटा और तीन साल की बेटी है। दो बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय ने शहीद राजेश कुमार की शहादत पर शोक प्रकट किया है।