राकेश चंदेल/बिलासपुर। शिक्षा खंड झंडूता के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डाहड़ में कार्यरत जेबीटी शिक्षक अजय कुमार को वर्ष 2025 का राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
उनकी इस उपलब्धि पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा पीटीएफ झंडूता की कार्यकारिणी द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय स्तर पर किए गए अपने नवाचारों व प्रयासों को साझा किया।
पीटीएफ ब्लॉक प्रधान जोगिंदर लाल शर्मा ने अजय कुमार को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। वहीं, पूर्व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त विनोद कुमार और आशाराम ने भी अपने विचार रखते हुए अजय को शुभकामनाएं दीं और आगे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल शर्मा ने कहा कि अजय कुमार के कार्य सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने केंद्रीय मुख्य शिक्षकों की बैठक में आह्वान किया कि ऐसे कार्यों को सभी विद्यालयों तक पहुंचाना चाहिए ताकि बच्चों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।
इस अवसर पर पीटीएफ ब्लॉक कार्यकारिणी से सुरजीत कुमार, कृष्ण लाल, पवन कुमार, सतीश महाजन, तेजपाल शर्मा सहित प्रबंधन समिति डाहड के पवन चंदेल भी उपस्थित रहे। सभी ने अजय कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।