हरिपुर। देहरा जिला के हरिपुर थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी रानीताल के तहत गांव कुट वनटिली में एक व्यक्ति की खुदकुशी का मामला सामने आया है। व्यक्ति बोटी का काम करता था और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार देवराज उर्फ़ मोनू (43) ने शनिवार रात अपने कमरे में पंखे वाले कुंडे से फंदा लगा लिया। देवराज देर शाम अपने कमरे में चला गया और अंदर से कुंडी लगा ली थी। उसे ऐसा करते हुए उसकी पत्नी ने खिड़की से देख लिया था। उसने उसे ऐसा करने से मना भी किया।
उसकी पत्नी ने बाहर से उसे आवाजें लगाई, लेकिन इसके बावजूद उसने खुदकुशी कर ली। महिला ने शोर मचाया और लोगों दरवाजा तोड़ा। लोगों ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस मामले में आगामी छानबीन कर रही है।