रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाहड़ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई डॉक्टरों की टीम डॉक्टर गौरव, डॉक्टर शालिनी, फार्मासिस्ट पंकज धीमान और FHW रेखा कुमारी ने छठी कक्षा से 12वीं तक के 103 विद्यार्थियों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की। जांच में एचबी, दृष्टि, दांत, त्वचा, पोषण और मानसिक विकास आदि से संबंधित पहलुओं का मूल्यांकन किया गया।
पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश जसवाल ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में बहुत सहायक होते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समय पर उपचार की सुविधा मिलती है। कार्यक्रम में पाठशाला के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।